Android फोन के लिए Top 5 वीडियो फ्री Video Editing Apps

हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग? मैं आशा करता हूं कि बढ़िया होंगे। इससे पहले कि मैं इस आर्टिकल को शुरू करूँ, मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं की क्या आप कोई youtuber है, और आपको अपने वीडियो edit करने के लिए कोई अच्छा सॉफ्टवेयर नहीं मिल रहा है,

आप बहुत चिंतित हैं इस चीज को लेकर तो फिर आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने youtube वीडियो को किस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके edit कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए पांच ऐसे सॉफ्टवेयर को लेकर आया हूं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने youtube videos को बहुत ही आसानी से edit कर सकते है।

और अगर आप अपना वीडियो कंप्यूटर कैसे बनाते हैं तो उसके लिए भी मैं कुछ सॉफ्टवेयर को लेकर आया हूं और अगर आप अपना वीडियो मोबाइल से बनाते हैं तो उसके लिए भी कुछ apps को लेकर आया हूं। तो चलिए आज का यह आर्टिकल को सुरु करते है।

1. Kinemaster

तो दोस्तों जो हमारा सबसे पहला video editing app है उसका नाम kinemaster है। शायद ही आप में से कुछ लोगों ने इस ऐप के बारे में नहीं सुना होगा और आप लोगों में से बहुत लोग इस ऐप के बारे में जानते होंगे। अगर आप इस ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि kinemaster एक video editing app है।

यह उन लोगों के लिए है जो कि अपने वीडियो को मोबाइल में बनाते हैं आप चाहते से कंप्यूटर में भी डाउनलोड कर सकते हैं android emulator की सहायता से। दोस्तों इसमें आपको video editing के लिए बहुत सारे effects देखने को मिल जायेंगे। इस ऐप में आप video editing बहुत ही आसानी। से कर पाएंगे। और दोस्तों अगर आप एक नए youtuber है तो भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Power Director

दोस्तों हमारे जो दूसरा video editing ऐप है उसका नाम Power Director है। इस ऐप में भी आपको Kinemaster के सारे features देखने को मिल जाएंगे। और इस एप में भी video editing करना बहुत ही आसान है। इस ऐप में आपको बहुत तरह के effects देखने को मिल जाएंगे।

दोस्तों पर इसमें आपको वाटर मार्क भी देखने को मिलेगा जिसे की हटाने के लिए आप मोड verson का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इसका premium खरीद सकते हैं। यह एक खासकर उन लोगों के लिए बना है जो कि अपना video editing मोबाइल से करते हैं।

3. Video show

जो हमारा तीसरा video editing ऐप है उसका नाम Video show है। यह आप आपको प्ले स्टोर में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। इस ऐप में आपको बहुत तरह के effects देखने को मिल जाएंगे लगभग 20 से 30 effects आपको इस एप में देखने को मिल जाएगा। अगर आप मोबाइल में video editing करना पसंद करते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

और मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मैं भी इस ऐप का इस्तेमाल पिछले 6 महीनों से कर रहा हूं। ये ऐप beginners के लिए बहुत ही helpful हो सकता है तो अगर आप beginner है तो आप इस एप का इस्तेमाल जरूर करे ।

4. Filmora go

जो हमारा चौथा video editing ऐप है उसका नाम Filmora go है। ये ऐप खासकर उन लोगो के लिए बनाया गया है जो की अपना video editing कंप्यूटर में करते है। इस ऐप को आपको खरीदना पड़ता है और अगर आपके पास पैसे नही है तो आप इसका free verson भी इस्तेमाल कर सकते हैं

पर अगर आप इसका free verson इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमे water mark देखने को मिल जाएगा। इसमे आप professional तरीके से video editing कर सकते है। इसमें आपको लगभग 40 से 50 effects देखने को मिल जाते है video editing के लिए। और अगर आपको इसका मोड चाहिए तो नीचे कमेंट करके बताइएगा।

5. Instashot

दोस्तों जो हमारे सबसे अंतिम video editing ऐप है उस ऐप का नाम Instashot है। इस ऐप का खासकर वह लोग इस्तेमाल करते हैं जो लोग short वीडियो बनाते है जैसे instagram story, snack video और इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप short वीडियो बनाते है तो आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। इस एप में आपको हर तरह के effects देखने को मिल जाएंगे।

ये ऐप मोबाइल users के लिए बनाया गया है तो अगर आप मोबाइल में वीडियो बनाते है तो आप इस एप का भी इस्तमाल कर सकते है और इसमें आपको ads देखने को मिल जाएगा इस लिए मैं आपको suggest करूँगा की आप इसका मोड़ verson का इस्तेमाल करे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थे कुछ ऐसे एप जिसका के इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को बहुत ही आसानी से edit कर सकते हैं, और मैं आशा करता हूं कि आज का यह आर्टिकल को पढ़कर आपको कुछ मदद मिली होगी और अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहिए नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा और हम फिर से दोबारा मिलेंगे अगले आर्टिकल के साथ तो जय हिंद दोस्तों।

Share This Article!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *