नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Mrskt.com हिंदी ब्लॉग में तो क्या आप भी Blogger blog ki full SEO करना चाहते हैं, Blog को Google में rank कराने के लिए ताकि Blog पर Organic traffic आ सकें जिसकी वजह से हमारे Blog की Earning हो तो यदि आप जानना चाहते हैं कि Blogger blog me SEO settings kaise kare? तो आपके लिए यह पोस्ट मददगार साबित हो सकता है।
Blogger Blog mein seo setting karna आज के समय में बहुत ही ज्यादा जरूरी है चाहे वह new blog हो सभी को Blogger blog me seo setting enable करना बहुत जरूरी है
तो इस पोस्ट में हम यहि जानेंगे कि Blogger seo setting enable kaise kare? या Blogger blog me advance seo settings enable kaise kare?
Table of Contents
Blogger Blog में Advance SEO Settings Enable कैसे करे?
Blogger blog ki advance seo settings enable करने के लिए आपको नीचे दिए हुए Steps को अच्छी तरह से फॉलो करना है।
Step-1 : सबसे पहले अपने Blogger dashboard में जाए।
Step-2 : अब Left side में Settings के option पर click करें।
Step-3 : अब आप Search preferences के Section पर जाएं।
Step-4 : इसके बाद अब आपके सामने 3 Options देखने को मिलेंगे जो कि important है और कुछ इस तरह से होंगे।
- Meta tags
- Crawlers and indexing
Step-5 : Meta description और meta keywords डालें।
Meta tags के option में आपको सबसे पहले Description का option देखने को मिलेगा तो आपको Edit पर click करके Description को enable करना है
फ़िर अपने blog से related keywords को enter करना है या आप अपने blog पर जो भी share करते हैं उससे related keywords को enter करना है description में keywords enter करने के बाद Save कर लेना हैं ।
Step-6 : Error and redirections को सेट करें।
इस option में आपको 2 options देखने को मिलेंगे :
- Custom Page Not Found
- Custom Redirect
इन दोनों ऑप्शन को आपको by default set रहने दीजिए इसमें आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है वैसे मैं आपको बता दूं कि यह किस लिए होते हैं और कब काम आते हैं
Custom Page Not Found: इस ऑप्शन का use तब किया जाता है जब किसी blog page का url available ना हो।
Note: जब किसी blog पर किसी page url available नहीं होता है तब 404 Page Not Found का Error आता है
Blogger theme मे already 404 Page Not Found का code add होता है जो कि blog page पर दिखता है जब page available नहीं होता है तब
Custom Redirect: इस option का use तब किया जाता है जब किसी blog page का url available नहीं होता है 404 Page Not Found का error आता है तब इसका use किया जाता है
ताकि जो Page का url available ना हो वह page दूसरे page के url पर (चाला जाए) redirect हो जाए।
Note: यदि आप 404 Page Not Found Error को Fix नहीं करते हैं तो आपके blog वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है गूगल में और इससे SEO पर भी Effect पड़ता है।
इसको Fix करने के 2 तरीके हैं :-
- पहला तो आप Google Search Console में जाकर उस blog page का url remove कर दें।
- दूसरा में आप Custom Redirect का use करें ताकि उस blog page का url दूसरे page पर redirect हो जाए ।
मैं तो यही कहूंगा कि आप Google Search Console में जाकर उस blog page का url remove कर दें जो कि page available नहीं है जिसमें 404 Page Not Found आ रहा है।
Step-7 : Crawlers and indexing सेट करें।
इसमें आपको 3 option देखने को मिलते हैं।
- Google Search Console
- Custom robots.txt
- Custom robots header tags
Google Search Console : आपको अपनी वेबसाइट blog को Google Search Console में Submit करना होगा ताकि आपकी Blog Google में Rank करे और Google के search results में भी आए।
Custom robots.txt : इस option को आपको enable करना है और Box में इस code को copy करके (Paste) add करना है।
User-agent: * Disallow: /search Allow: / Sitemap: https://www.mrskt.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
इस code में जहां पर blog का url है वहां पर आपको अपने blog का url डालना है फिर Save कर लेना है।
Custom robot header tags : इस option को आपको Enable करना है और कुछ इस तरह से सेटिंग करनी है जैसा कि आप नीचे Image देख सकते हैं।

कुछ इस तरह से Custom robot header tags में settings करना है:-
Home page : 1st line में – noindex को select करे। 2nd line में – noodp को select करे ,Archive and Search page1st line में – all को select करे 2nd line में – noodp को select करे , Default for Posts and pages1st line में – all को select करे 2nd line में – noodp को select करे , ये सब करने के बाद Save changes पर click करके save कर ले।
निष्कर्ष
आप इस तरह से आप अपने blogger Blog Me SEO Settings Enable कर सकते हैं, मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपके काम आया होगा यदि हां तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे आगे शेयर जरूर करें।