हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना खुद का Business kaise shuru kare तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन Points के बारे में बताने वाले हैं जिनको आपको जानना जरूरी है बिजनेेस की शुरुआत करने के लिए
तो यदि आप भी बिजनेस में Interest रखते हैं और एक अच्छा बिजनेस शुरू करके आप उस बिजनेस को कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं
आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो लोग 7 से 8 घंटे की नौकरी करने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने में रुचि रखते हैं
और जो लोग आपसे कहते हैं बिजनेस करने के लिए एक बिजनेस फैमिली में जन्म लेना होता है तो मैं कहूंगा ऐसा कुछ नहीं है
जो लोग आपसे यह बोलते हैं कि आप बिजनेस नहीं कर सकते तो आप उनसे यह बोलिए कि आप नौकरी करके सिर्फ लोन की EMI या बिल ही भर सकते हो
जो लोग बिजनेस के बारे में सोचते हैं तो उनकी सोच सबसे बड़ी होती है क्योंकि बिजनेस के बारे में सोचना यानी कि अपनी लाइफ में Successful बनने के बराबर होता है
- Business Kaise Shuru Kare :-
- #1 अपने Interest को अपना बिजनेस बनाना
- #2 किसी भी Problem को Solve करना
- #3 Research करना
- #4 Business Plans
- #4 बिजनेस में लगने वाले खर्चे को Calculat करना
- #5 Business Structure तैयार करना
- #6 Business Name Register करवाना
- #7 License And Permit लेना
- #8 Business Location को Set करना
- #9 Accounting System Set करना
- #10 अपनी Business Team को तैयार करना
- #11 Business के लिए Smart Work And Hard Work करना
- #12 अपने बिजनेस को प्रमोट करना
- #13 खुद पर यकीन रखना
- #14 कभी ना हार मानना
- #15 लगातार प्रयास करना
Table of Contents
- Business Kaise Shuru Kare :-
- #1 अपने Interest को अपना बिजनेस बनाना
- #2 किसी भी Problem को Solve करना
- #3 Research करना
- #4 Business Plans
- #4 बिजनेस में लगने वाले खर्चे को Calculat करना
- #5 Business Structure तैयार करना
- #6 Business Name Register करवाना
- #7 License And Permit लेना
- #8 Business Location को Set करना
- #9 Accounting System Set करना
- #10 अपनी Business Team को तैयार करना
- #11 Business के लिए Smart Work And Hard Work करना
- #12 अपने बिजनेस को प्रमोट करना
- #13 खुद पर यकीन रखना
- #14 कभी ना हार मानना
- #15 लगातार प्रयास करना
Business Kaise Shuru Kare :-
बिजनेस हर वो एक बंदा कर सकता है हर वह 1 लोग कर सकता है जिसको अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी होती है जिनको अपनी जिंदगी में Success का मुकाम पाना होता है वह हर एक बंदा बिजनेस कर सकता है
बस बिजनेस करने के लिए बड़ी सोच का होना बहुत जरूरी है जैसे कि –
- जब कोई छोटा बच्चा चल नहीं पाता है तो वह बार-बार प्रयास करता है चलने की वह बार-बार गिरता है फिर भी वह चलने की कोशिश करता है फिर आखिर में वह चलने में कामयाब हो जाता है
- जब आप किसी छोटे बच्चे से यह पूछेंगे कि आप बड़े होकर कितने पैसे कमाएंगे तो वह छोटा बच्चा यह बोलेगा मैं बहुत सारा पैसा कमाउगा जब वह छोटा बच्चा बड़ा होता है तब यह बोलता है मुझे छोटी नौकरी मिल जाए जिसमें मैं खुश रहूंगा
Note – तो आपने इन दोनों पॉइंट से यह सीखा जिंदगी में सफलता पाने के लिए बड़ी सोच का होना बहुत जरूरी है
बड़ा सोचने से ही Success नहीं मिलती है बड़ा सोचने के साथ-साथ आपको मेहनत और दिल लगाकर काम करना पड़ता है और आज के टाइम में आप Smart Work करके भी अप अपनी जिंदगी में Successful Business खड़ा कर सकते हैं
तो दोस्तों इसी तरह से बिजनेस को शुरू करने के लिए एक बड़ी सोच का होना बहुत जरूरी है मतलब कि जब आपने बिजनेस करने के लिए ठान लिया है तो आपको उस बिजनेस को Success के मुकाम पर जरूर ले जाना है
तो दोस्तों चलिए अब जान लेते हैं कि एक बिजनेस शुरू करने के लिए किन Points को फॉलो करना होगा ताकि एक अच्छा बिजनेस को खड़ा किया जा सके और उस बिजनेस को सफल बनाया जा सके
#1 अपने Interest को अपना बिजनेस बनाना
जी हां किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका इंटरेस्ट किस चीज में है और आप क्या करना पसंद करते हैं और आपको कौन से काम करने में खुशी मिलती है
और इसी के साथ आपको यह भी जानना बहुत जरूरी है कि आपको कौन से काम करने में आपको अपने समय का पता नहीं चलता है दिन रात या सुबह जिसमे आप आपना टाइम मनी और अटेंशन दे सकते हैं ऐसा काम आप अपने बिजनेस के लिए चुन सकते हैं
#2 किसी भी Problem को Solve करना
यदि आपको घर में या बाहर या आप कहीं जा रहे हैं या यात्रा करते समय या चलते-फिरते आपको कोई प्रॉब्लम नजर आ रही है छोटी या बड़ी जिसको आप अपने बिजनेस के थ्रू सरल और आसान बना सकते हैं
तो आप उसके लिए सोचना शुरू दे यदि क्योंकि सोचते सोचते आपका आईडिया काम कर गया तो आप एक Startup या एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं
ऐसे कई सारे Example है जिन्होंने लोगों की प्रॉब्लम को देखते हुए एक बिजनेस को शुरू किया और लोगों की प्रॉब्लम को अपने बिजनेस के जरिए सरल व आसान बना दिया
#3 Research करना
अपना बिजनेस चुन लेने के बाद अब आपको अपने बिजनेस के बारे में रिसर्च करना है जिसमें आपको अपने बिजनेस से रिलेटेड सवालों के जवाब को रिसर्च करना होगा जैसे कि
जो आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं उस बिजनेस से मार्केट से क्या रिस्पांस मिल रहा है आपके टारगेट कस्टमर कौन से हैं यह आपके प्रोडक्ट की मार्केट में वैल्यू कितनी है या नहीं क्या कुछ बेहतरीन कंपनी आपके बिजनेस जैसी सर्विस दे रही है
आप जो बिजनेस शुरू कर रहे हैं उसका मार्केट में कितना कॉन्पिटिशन है और भी कई सारे सवालों के जवाब आपको मार्केट रिसर्च से मिल जाएंगे तो आपको अच्छे से रिसर्च करके अपने बिजनेस प्लान केेे बारे में सोचना है
#4 Business Plans
अभी तक आपने यही सोचा है कि आपको किस तरह का बिजनेस शुरू करना है और उस बिजनेस की मार्केट में क्या कंडीशन है तो दोस्तों यह सब जान लेने के बाद अब बारी है बिजनेस प्लान बनानेे की क्योंकि बिजनेस प्लान बनाकर ही आप अपनेेे बिजनेस को आगे बढ़ा सकेंगे
बिजनेस प्लान बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है
क्या आपको अपने बिजनेस में किसी इन्वेस्टर की जरूरत है या नहीं यदि हां तो आपको आपने बिजनेस की पूरी जानकारी बनाना होगा जिसमें सभी Important Section शामिल होंगे जैसे –
- Executive Summary
- Company’s Description
- Product And Service
- Market Analysis
- Market Strategy
- Management Summary
- Financial Support
- Full Analysis
आपके बिजनेस प्लान की Study इन्वेस्टर द्वारा की जाएगी और सारी इनफार्मेशन से सर्टिफाइड होने के बाद ही आपको Financial Support मिल पाएगा
यदि आपको Financial Support की जरूरत नहीं है तो आप अपने Business plan को एक Note Book में लिख सकते हैं और टाइम टू टाइम आप उस नोटबुक में Improvement या Update कर सकते हैं
#4 बिजनेस में लगने वाले खर्चे को Calculat करना
Business Plan बना लेने के बाद अब आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है के आप जो बिजनेस शुरू कर रहे हैं उसमें कितना खर्च आने वाला है इसकी मदद से आप अपने बिजनेस की कैलकुलेशन कर सकते हैं
यदि आप बिजनेस में लगने वाले खर्चे को पहले से ही कैलकुलेशन कर लेंगे तो आपको बिजनेस को शुरू करने में बहुत ही आसानी होगी
- License And Permit
- Legal Fees
- Insurance
- Equipment
- Branding And Market
- Market Research पर होने वाला खर्चा
दोस्तों काफी लोग बिजनेस को शुरू करने से पहले की हार मान लेते हैं बिजनेस में लगने वाले खर्चे को देखकर फिर वह बाद में किसी दूसरे से बोलते हैं कि मेरे पास इतने पैसे नहीं थे जिससे मैं एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकूं
आज के टाइम में काफी सारे ऐसे बिजनेस है जिनको आप चाहे तो 0rs इन्वेस्टमेंट से भी एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं
बिजनेस को शुरू करने के लिए लाखों पैसे कमाने वाली एक अच्छी सोच होना चाहिए तभी आप एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं भले ही बिजनेस को शुरू करने का इन्वेस्टमेंट कितना हि हो
दोस्तों जिन लोगों के पास एक अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ नहीं होता वो लोग अपनी मेहनत और लगन से एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर देते हैं ऐसे काफी सारे Example आपको इस दुनिया में देखने को मिलेंगे जिन्होंने जीरो इन्वेस्टमेंट से अपना बिजनेस शुरू किया और आज लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं
#5 Business Structure तैयार करना
आपको अपना बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आपका बिजनेस का स्ट्रक्चर कैसा होगा कि आप अपने बिजनेस को खुद ही चलाएंगे या जो बिजनेस शुरू कर रहे हैं वह पार्टनरशिप में होगा या बिजनेस को कॉर्पोरेशन का रूप देना चाहते हैं तो आपको बिजनेस का स्ट्रक्चर तैयार होना बहुत जरूरी है
#6 Business Name Register करवाना
जैसे आपका नाम आपकी पहचान है उसी तरह से आपका बिजनेस भी उसके नाम की पहचान है इसलिए आप जो बिजनेस शुरू कर रहे हैं उसका ऐसा नाम चुनिए जो उस बिजनेस की Brand को बढ़ा सकें जो यूनिक हो अपने बिजनेस के लिए नाम चुन लेने के बाद उसे रजिस्टर करवाना ना भूले
#7 License And Permit लेना
बिजनेस नाम को रजिस्टर करवाने के बाद अब आपको अपने बिजनेस के लिए लाइसेंस और परमिट लेना होगा इसके लिए आपको रिसर्च करनी होगी कि आपकी बिजनेस के लिए कौन से लाइसेंस और परमिट दिए जाते हैं ताकि आप अपने बिजनेस के लाइसेंस और परमिट को लेने के प्रोसेस को Complete कर सके
#8 Business Location को Set करना
अब आपको अपने बिजनेस की लोकेशन को सेट करना होगा इसके लिए आपको मार्केट में रिसर्च करना होगा कि आपके बिजनेस के लिए कौन सी लोकेशन सबसे बेहतरीन है फिर आप अपने बिजनेस के लिए लोकेशन का सेटअप कर सकते हैं
#9 Accounting System Set करना
बिजनेस की लोकेशन को सेट करने के बाद अब आपको अपने बिजनेस के लिए एक अकाउंटिंग सिस्टम को सेट करना होगा
क्योंकि बिजनेस किसी भी प्रोडक्ट सर्विस का हो उसका अकाउंटिंग सिस्टम बहुत ज्यादा मजबूत होना चाहिए तभी तो आप अपने बिजनेस के लिए सही बजट को तैयार कर पाएंगे और उसे आसानी से मैनेज कर पाएंगे आप चाहे तो अकाउंटिंग सिस्टम का काम अपने हाथों में ले सकते हैं या आप एक Accounting को Hiring भी कर सकते हैं
#10 अपनी Business Team को तैयार करना
दोस्तों आप चाहे तो खुद ही अपने बिजनेस को खड़ा कर सकते हैं और एक Successful Business बना सकते हैं लेकिन इसमें इतना मजा नहीं आएगा जितना बिजनेस टीम बनाकर बिजनेस को खड़ा करने में मजा आएगा
यदि आप बिजनेस को खड़ा करके लाखों करोड़ों रुपये कमाना चाहते हैं या अमीर बनना चाहते हैं तो आपको Business Team को तैयार करना होगा
Business Team को तैयार करने के फायदे
- आप अपना समय बचा सकते हैं
- आप अपनी फैमिली के साथ समय दे सकते हैं
- ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं Business Team बनाकर
- अपने बिजनेस को जल्द से जल्द एक Successfulबना सकते हैं
- Hard Work करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- जल्द से जल्द बिजनेस का लेवल बढ़ा सकते हैं
- Business Teamबनाकर आप अपने बिजनेस को Top पर ला सकते हैं मार्केट में
- Business Teamबनाकर कम समय में ज्यादा पैसे काम कर सकते हैं
#11 Business के लिए Smart Work And Hard Work करना
जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा आपको अपने बिजनेस के लिए Smart Work और Hard Work करना होगा तभी आप एक अच्छे बिजनेस को खड़ा कर सकते हैं
Business के लिए Smart Work कैसे करे?
- अपने बिजनेस के लिए अच्छे से सोचना
- बिजनेस के लिए Ideas लिखना
- बिजनेस को Successful बनाने के लिए रिसर्च करना
- अपने बिजनेस को किस तरह से Grow करना है उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करना
Business के लिए Hard Work कैसे करे?
- अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए रात दिन एक करना
- बिजनेस के Ideas के ऊपर काम करना
- अपने बिजनेस को किस तरह से Grow करना है उस पर अच्छे से काम करना
- बिजनेस के लिए जो रिसर्च किया है उसका मार्केट में वैल्यू देखना
#12 अपने बिजनेस को प्रमोट करना
अपना बिजनेस शुरू कर लेने के बाद उसको प्रमोट करना भी बहुत जरूरी है ताकि कस्टमर और Client आप से जुड़ सकें और आपके प्रोडक्ट ओर सर्विस के बारे में जान सकें
अपने बिजनेस को प्रमोशन करने से ही मार्केट में पहचान मिलेगी जो आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में बहुत ज्यादा मददगार साबित होगा
#13 खुद पर यकीन रखना
दोस्तों आप इन स्टेप को फॉलो करके अपने बिजनेस को खड़ा तो कर सकते हो लेकिन इसी के साथ आपको अपने बिजनेस के लिए खुद पर यकीन रखना होगा
एक Successful Business को खड़ा करने के लिए आपको अपने इंटरेस्ट और खुद पर यकीन रखने के साथ-साथ कभी ना हार मानने की ज़िद रखनी होगी तभी आप एक Successful Business खड़ा कर सकते हैं और उस बिजनेस को मार्केट में वैल्यू दिला सकते हैं
#14 कभी ना हार मानना
अपने बिजनेस को Successful बनाने के लिए कभी भी हार नहीं मानना है जितनी बार हमें बिजनेस में फेलियर देखने को मिलता है उतनी ही बार हमें अपने बिजनेस को Successful बनाने के लिए Ideas से मिलते हैं इसलिए Successful बिज़नेस खड़ा करने के लिए हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए
आपको ऐसे कई सारे Example देखने को मिल जाएंगे कि लोगों ने बिजनेस में फेलियर पाकर ही अपने बिजनेस को एक Successful Business बनाया है
#15 लगातार प्रयास करना
यदि आपको आपके बिजनेस में लगातार परेशानियां आती जा रही है आपको बड़ी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अपने बिजनेस में तो आपको लगातार प्रयास करना है अपने बिजनेस को Successful Business बनाने के लिए
आप इन Points को Follow करके अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और साथ ही में अपने बिजनेस को एक Successful Business बना सकते हैं
दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा यदि हां तो कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ आगे शेयर जरूर करें