Captcha Kya Hota Hai? (इसका क्या उपयोग है)

Captcha kya hota hai और यह किस प्रकार इंटरनेट को सुरक्षित बनाये रखता है यह हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे।

हम अक्सर जब भी किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते हैं, लॉगिन करते हैं, या फॉर्म भरते हैं तो हमसे captcha भराया जाता है।

आम तौर पर लोगों को पता ही नहीं है की यह क्यों भराया जाता है और क्या फायदा होता है।

तो बिना किसी देरी के हम जानते हैं की captcha kya hota hai?

Captcha Kya Hota Hai

Captcha Kya Hota Hai?

Captcha एक टास्क, चैलेंज या टेस्ट होता है जो की वेबसाइट या app द्वारा कराया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सकते की वेबसाइट या app को इस्तेमाल करने वाला इंसान है या मशीन।

हम इंटरनेट को उपयोग करते समय कई तरह के captcha देखते हैं। जिसमें यह captcha सबसे आम है।

reCaptcha सबसे आम captcha है जो की इंटरनेट पर देखा जा सकता है। इसका डेवलपर गूगल है।

Google Recaptcha

यह सबसे सिंपल captcha है जिसमें “I’m not a robot” पर क्लिक करके वेरिफिकेशन किया जा सकता है। यदि captcha को कुछ गड़बड़ लगती है तो वह image verification के लिए भी कह सकता है।

क्या captcha robots के लिए है?

लोग सोचते हैं की यह तो जाहिर सी बात है की उपयोगकर्ता इंसान ही होगा क्योंकि अभी दुनिया में गिने चुने रोबोट है जो की कंप्यूटर चला सकें।

हाँ। Captcha robots के लिए ही है लेकिन physical robots के लिए नहीं।

Captcha का उपयोग web bots, scripts, virtual robots को रोकने के लिए किया जाता है।

Web bots, scripts, virtual robots इस captcha के test को पास नहीं कर सकते हैं। इसका कारण मैंने आगे बताया है।

Captcha क्यों भराया जाता है?

Captcha भराने के पीछे का उद्देश्य यह पता लगाना है की उपयोगकर्ता इंसान है या नहीं।

Hackers, spammers आदि वेबसाइट पर scripts के रूप में उपयोगकर्ता भेजते हैं जिनको कोई टास्क दिया जाता है।

जैसे की fake account बनाना।

आम उपयोगकर्ता यदि fake account बनाने की सोचे भी तो वह ज्यादा अकाउंट नहीं बना पायेगा इसीलिए वेबसाइट या app को इंसान से ज्यादा खतरा नहीं है।

लेकिन scripts एक तरह से computer है और वह इंसान से बहुत तेज होते हैं इसीलिए वह मिनिट भर में ही हज़ारों फेक अकाउंट बना सकती है।

इसीलिए इन scripts को fake account बनाने या अन्य गलत चीज को करने से रोकने के captcha को बनाया गया।

Captcha को solve करना इंसान के लिए तो बहुत ही आसान है लेकिन इस काम को करना script के लिए बहुत ही मुश्किल है।

Captcha कैसे काम करता है?

Captcha कई तरह के होते हैं लेकिन इस बार हम reCaptcha के काम करने के तरीके को जानेंगे क्योंकि इसका उपयोग हम सबसे जरूर किया है।

इस captcha को solve करने के लिए आपको सबसे पहले “I’m not a robot” पर क्लिक करना है।

अब captcha देखेगा की आपका कर्सर किस दिशा से आया था क्योंकि script में कर्सर नहीं होता है इसीलिए यदि कर्सर की मूवमेंट किसी इंसान जैसी थी तो captcha solve हो जायेगा।

यदि captcha को कोई गड़बड़ लगती है तो captcha एक और टास्क देगा जिसमें image को चुनना होगा।

reCaptcha कुछ images को दिखायेगा और किसी object को select करने को कहेगा। इसमें आपको object को select करके सबमिट करना होगा।

क्योंकि script असल में नहीं है तो वह नहीं देख सकती है की image में क्या है। केवल इंसान जो की computer या mobile में captcha सोल्व कर रहा है वह ही देख सकता है की captcha में क्या है।

इसीलिए यदि कोई स्क्रिप्ट होगी तो वह captcha solve नहीं कर पाएगी और यदि इंसान होगा तो वह बड़ी ही आसानी से captcha को हल कर लेगा।

अन्य तरह के captcha

मैंने आपको reCaptcha के बारे में बताया है।

इसके अलावा कई तरह के captcha होते हैं।

जिसमें आपको image से देखकर text लिखना पड़ता है, इमेज से देखकर गणित के आसान सवाल को हल करना पड़ता है और अन्य तरह के captcha.

Captcha का काम है की उपयोगकर्ता इंसान है या मशीन। Captcha बखूबी यह काम करता है और वेबसाइट या app को spam से बचने में मदद करता है।

यह इंटरनेट को और भी सुरक्षित और साफ़ बनाये रखता है।

मैंने आपको captcha की जानकारी दी है। Captcha kya hota hai यह मैंने आपको बताया है।

Share This Article!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *