अगर आप जानना चाहते हैं कि Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye तो आप बिलकुल ही सही post पर आये हैं। इस पोस्ट में मैंने आपको computer में whatsapp चलाने के तरीके बताये हैं।
Whatsapp सबसे अधिक प्रसिद्ध messenger service है जिसकी मदद से आप call, video call, message कर सकते हैं। और whatsapp सुरक्षित भी है।
Mobile पर आप whatsapp तो बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन computer पर आप directly whatsapp इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
Whatsapp mobile storage पर काम करता है और इसका कोई भी डाटा online store नहीं होता है इसीलिए आप whatsapp को directly web पर use नहीं कर सकते हैं।
Whatsapp को Computer पर इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं पहला आप whatsapp web का इस्तेमाल करें या दूसरा whatsapp app का इस्तेमाल करें।
लेकिन एक तीसरा तरीका है जिससे कि आप indirectly कंप्यूटर पर whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं आपको पहले ही बता दूँ कि पहले और दूसरे तरीके के लिए आपके पास mobile होना चाहिए जिस पर आप whatsapp इस्तेमाल करते हों।
आप whatsapp के mobile app से ही whatsapp id बना सकते हैं। इस्तेमाल आप computer और mobile दोनों से कर सकते हैं। तीसरे तरीके के इस्तेमाल के लिए आपको कभी भी मोबाइल की जरूरत नहीं है। इसमें आप आसानी से whatsapp चला सकते हैं।
Table of Contents
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye: आज के समय में हर online platform दो तरीके से उपलब्ध होता है। पहला mobile या desktop application के रूप में और दूसरा एक website के रूप में।
आज ज्यादातर platform दोनों रूप में मिल जाते हैं। Whatsapp भी दोनों रूप में है लेकिन whatsapp web या desktop application का इस्तेमाल आप mobile whatsapp से ही कर सकते हैं।
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye: तो सबसे पहले हम whatsapp web की बात करते हैं।
तरीका #1. Whatsapp Web
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye: Whatsapp की एक website है जिस पर आप whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरीके के उपयोग के लिए आपको एक ऐंसे mobile की जरूरत है जिसमें आपकी ID ओपन हो।
इस तरीके के उपयोग के लिए आपको यह steps फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले आपको whatsapp web पर जाना है। Whatsapp web पर जाते ही आपको web page पर एक QR code और कुछ instructions दिखाई देंगे।
अब आपको इस QR code को अपने mobile के whatsapp द्वारा scan करना होगा। इसके लिए आप उसी page पर लिखे instructions को भी देख सकते हैं।
अब आपको अपने मोबाइल में whatsapp ओपन करें। इसके बाद आप दायीं ऊपर की ओर दिख रहे three dots पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको whatsapp web पर click करना है। इसके बाद एक scanner ओपन होगा। आपको इसका उपयोग करके इस QR code को scan करना है।
Scan करते ही आपके computer पर whatsapp चलने लगेगा। आप इस browser से बाद में बिना scan किये भी whatsapp को इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप बाद में browser से whatsapp इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप logout कर दें। Logout करने के बाद आपको whatsapp का इस्तेमाल करने के लिए फिर से qr code scan करना है।
तरीका #2. Whatsapp Application For Windows
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye: आप चाहें तो website के स्थान पर आप whatsapp के application का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप इसका उपयोग windows में या mac में भी कर सकते हैं।
आप whatsapp के application को whatsapp की officaial site से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको google पर whatsapp download सर्च करना है और whatsapp की लिंक पर जाना है। या Download Whatsapp
आप यहाँ से whatsapp का setup download करके install कर सकते हैं। आप चाहें तो इस app को microsft store से भी download कर सकते हैं।
इसके बाद आपको पहले तरीके की तरह ही QR code को scan करना होगा। इसके बाद आप whtsapp को इस्तेमाल कर कर सकते हैं।
तरीका #3. Android Emulator
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye: अगर आपके पास mobile phone नहीं है और whatsapp इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप आप android emulator का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Emulator एक software होता है जिस में आप andorid का कोई भी app install कर सकते हैं। यह कुछ सबसे अच्छे android emulator हैं
- Nox Player
- Bluestacks
- GameLoop
- Memu
- Nox
इसमें इस software के अंदर आपका एक phone ही बन जाता है जिसमें कि आप playstore या कहीं और से भी whatsapp download कर सकते हैं और install कर सकते हैं।
इसमें आपको QR code scan करने की जरूरत नहीं है और इसमें whatsapp install करने की प्रक्रिया mobile की तरह ही होती है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye के लिए 3 में से कोई न कोई एक तरीका जरूर उपयोगी होगा।