इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि blog kaise banaye फ्री में।
Blog एक तरह की वेबसाइट होती है जिस पर कंटेंट को पब्लिश किया जाता है। और यदि आप blogging करना चाहें तो आपको एक blog की जरूरत होगी।
Blogging इंटरनेट से भर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। आप कई तरह से ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
Blogging से पैसे आप तभी कमा सकेंगे जब आपके पास एक blog हो। एक प्रोफेसनल blog बनाने के लिए पैसों की जरूरत होती है लेकिन यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप बिना पैसों के भी अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं।
Blog बनाने के लिए आपको किसी platform का इस्तेमाल करना होता है। इंटरनेट पर अधिकतर प्लेटफॉर्म फ्री हैं लेकिन अच्छे फीचर्स के लिए आपको उन्हें पैसे देने होते हैं।
लेकिन मैं आपको एक ऐंसे प्लेटफॉर्म की जानकारी दूंगा जिससे की आप बिलकुल फ्री में ब्लॉग बना सकेंगे।
Table of Contents
Blog Kaise Banaye?

मैंने बहुत से blogging platforms को इस्तेमाल किया है लेकिन यदि आप मुझसे पूंछे की सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म क्या है तो मैं आपको WordPress CMS के इस्तेमाल की सलाह दूंगा।
लेकिन WordPress CMS का इस्तेमाल करने के लिए आपको hosting और domain के लिए पैसे खर्च करने होंगे।
लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको blogger नाम के प्लेटफॉर्म से ब्लॉग बनाने की जानकारी दूंगा। Blogger बिलकुल फ्री है। आप बिना पैसे खर्च किये blogger पर ब्लॉग बनाकर और उससे ब्लॉगिंग करने पैसे कमा सकते हैं।
Blogger Kya Hai: ब्लॉगर एक ऑनलाइन कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिस पर फ्री में ब्लॉग बनाये जा सकते हैं। फिलहाल गूगल ब्लॉगर का डेवलपर और मालिक है।
Blogger पर एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए आपको यह स्टेप्स करने होंगे।
#1. Blogger के लिए sign up करें
सबसे पहले आपको ब्लॉगर पर जाना है। आप जैसे ब्लॉगर की वेबसाइट पर जाएंगे आपको ऊपर sign in का बटन दिखाई देगा।
आप जैसे ही बटन पर क्लिक करेंगे आपको आपके किसी गूगल अकाउंट (जीमेल अकाउंट) से sign in करना होगा।
#2. Blog के लिए जानकारी भरे
(यदि आपको बॉक्स की जगह notice दिखाई दे तो आप नोटिस को close कर दें या स्क्रॉल करके नीचे आ जाएँ।)
अब आपको एक बॉक्स दिखाई देगा। आपको खली जगह में अपने ब्लॉग के लिए कोई नाम लिखना है। आपने अपने ब्लॉग के लिए जो भी नाम सोचा हो आप वह लिख दें।
आपको ब्लॉग का नाम पाने मन से चुनना है। आप जो भी नाम चुनेंगे वह सभी जगह दिखेगा।
इसके बाद आपको NEXT के बटन कर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने फिर एक बॉक्स आएगा। इस बॉक्स में दिए गए खाली स्थान में आपको अपने ब्लॉग के लिए एक sub domain को चुनना है।
यह आपके ब्लॉग का url होगा या कहें लिंक होगी। मतलब कोई भी व्यक्ति इस url का इस्तेमाल करके उस ब्लॉग पर जा सकता है।
आपने जो नाम blog के लिए चुना है आप उसे ही यहाँ लिख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की आप इसमें space का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
हो सकता है की आपको आपका नाम न मिले। हो सकता है की कोई इंसान पहले ही इस नाम को चुन चुका हो।
ऐंसे में आप – का इस्तेमाल शब्दों के बीच कर सकते हैं। यदि तब भी आपको domain न मिले तो आप ब्लॉग के नाम को थोड़ा बदल सकते हैं।
आप जो भी नाम चुनेंगे उसके बाद .blogspot.com लगाकर ब्राउज़र में सर्च करने पर आपका ब्लॉग ओपन हो जाएगा।
आपको यदि ब्लॉग के लिए subdomain मिल जाए तो आप NEXT बटन का इस्तेमाल करके आगे बढ़ जाये।
इसके बाद वाले बॉक्स में आपको blog बनाने वाले का नाम लिखना है मतलब आपको आपका नाम लिखना है।
यदि किसी वजह से आप अपना नाम नहीं लिखना चाहते हैं तो आप ब्लॉग का नाम भी लिख सकते हैं।
अब आप जैसे ही FINISH के बटन पर क्लिक करेंगे आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जाएगा।
#3. थीम अपलोड चुनें
अब आपका ब्लॉग बन चुका है। आप जैसे ही अपने ब्लॉग को खोलेंगे आप देखेंगे की आपका ब्लॉग अभी अच्छा नहीं दिख रहा है।
ऐंसा इसीलिए है क्योंकि आपने ब्लॉग के लिए थीम नहीं चुनी है।
ब्लॉग के लिए थीम चुनने के लिए आपको बाएं तरफ थीम का ऑप्शन दिख जाएगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपको बहुत सी themes दिख जाएंगी।
यह ब्लॉगर की डिफ़ॉल्ट थीम हैं और यह ज्यादा अच्छी नहीं है। इसीलिए आपको कस्टम थीम इस्तेमाल करनी चाहिए।
आप templateify से अपनी पसंद की थीम डाउनलोड कर सकते हैं। आप जैसे ही वेबसाइट पर जाकर थीम पर क्लिक करेंगे आपको दायीं तरफ Free Download का बटन दिखेगा।
आप जैसे ही Free Download पर क्लिक करेंगे थीम डाउनलोड हो जायेगी।
आप जैसे ही इस वेबसाइट से थीम डाउनलोड करेंगे एक xml file आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगी। आपको इस फाइल को ब्लॉगर में अपलोड करना है।
इसके लिए आपको theme में आना है। इसके बाद आपको CUSTOMIZE का बटन दिखेगा। साथ ही आपको एक down arrow का भी बटन दिखेगा।
आप जैसे ही down arrow के बटन पर क्लिक करेंगे आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे। आपको restore के ऊपर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपलोड का बटन दिखाई देगा। आप डाउनलोड हुई थीम को अपलोड कर दें।
अब जैसे ही आप अपने ब्लॉग पर जाएंगे आपके ब्लॉग की थीम बदल जायेगी।
#4. थीम को कस्टमाइज करें
आप थीम को और अच्छा बनाने के लिए थीम को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके लिए आप Customize के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप थीम को कस्टमाइज करके बहुत सी चीजें कर सकते हैं जैसे की ब्लॉग के लिए लोगो अपलोड करना या ब्लॉग के कलर, फॉण्ट, फॉण्ट साइज आदि को बदलना आप इन ऑप्शन से कर सकते हैं।
आप इसके लिए Theme पर जाकर CUSTOMIZE के बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ आप दायीं तरफ की लिस्ट में दिए Layout के ऑप्शन का इस्तेमाल करके ब्लॉग के elements को कण्ट्रोल कर सकते हैं।
#5. जरूरी Settings करें
ब्लॉग के लिए जरूरी settings बहुत ही जरूरी होता है। इन settings को SEO के लिए करना बहुत जरूरी है। इन सेटिंग्स को करने के लिए आपको setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको बहुत सी settings दिखेंगी। आप यहाँ से blog का नाम बदलना, blog का url बदलना आदि चीजें कर सकते है।
इन सभी ऑप्शन का इस्तेमाल करने लिए आपको इनकी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको बहुत से काम करने होंगे जिसकी जानकारी मैंने आपको पहले ही मैंने आपको एक पोस्ट में दी है जिसकी लिंक यह है – Blogger SEO Settings
आप यहाँ से चाहें तो कस्टम डोमेन भी ब्लॉगर से जोड़ सकते हैं।
#6. कस्टम डोमेन जोड़ें (वैकल्पिक)
कस्टम डोमेन जोड़ना है या नहीं यह आपके ऊपर है। ब्लॉगर पूरी तरह से फ्री है लेकिन ब्लॉगर में आप एक डोमेन खरीदकर लगा सकते हैं।
यदि आपको अपने ब्लॉग के साथ कोई अच्छा नाम जोड़ना है और जिसके पीछे blogspost.com नहीं आता है तो आप ब्लॉगर में यह कर सकते है।
हो सकता आपको आपके ब्लॉग के लिए मन चाहा नाम न मिला हो और हो सकता है आपको ब्लॉग के डोमेन में blogspot शब्द अच्छा न लगा हो।
आप चाहें तो .com, .in, .org, .net जैसे डोमेन को खरीदकर अपने ब्लॉग से जोड़ सकते हैं।
आप थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे godaddy से डोमेन खरीदकर अपनी blogger blog से उसे जोड़ सकते हैं।
यदि आपके पास डोमेन नहीं है और आप एक खरीदना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगी – डोमेन कैसे खरीदें
Blogger से डोमेन को जोड़ने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं।
#7. पोस्ट लिखें
अब आपका ब्लॉग अच्छी तरह से बन चुका है। अब जरूरी है की आप ब्लॉग पर पोस्ट लिखें। आप जब अच्छी पोस्ट लिखेंगे तभी लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे और आपको कमाई होगी।
Blog पर पोस्ट लिखने के लिए आप NEW POST बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद आप एक पेज आएगा जिस पर आप पोस्ट लिख सकते हैं और पोस्ट की सेटिंग को कर सकते हैं।
तो यह पोस्ट थी जिसमें मैंने आपको बताया blog kaise banaye.
आप blogger के सभी features का इस्तेमाल करके एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं और उसे गूगल में रैंक भी करा सकते हैं।
फिर भी blogger प्रोफेसनल ब्लॉग के लिए अच्छा नहीं है। आप इसका इस्तेमाल तभी करें जब आपके पास पैसे न हो और जब आपके पास पैसे आएं आप wordpress पर मूव हो जाएं।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो कमेंट में जरूरी बताएं। यदि आपके मन में ब्लॉग बनाने के लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूँछ सकते हैं।