NOC (No Objection Certificate) क्या है और कैसे ले?

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि NOC kya hota hai? क्यों जरूरी है और NOC kaise le? और कब लिया जाता है NOC लेने के क्या-क्या फायदे हैं यह भी हमलोग जानेंगे। तो दोस्तों यदि आप भी NOC के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा Important हो सकता है इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आखिर NOC kya hai? 

NOC का Full Form या NOC का पूरा नाम  No Objection Certificate होता है तो चलिए आप जान लेते हैं NOC के बारे में विस्तार से।

NOC क्या है?

No Objection Certificate (NOC) एक ऐसा certificate या प्रमाण पत्र होता है, जिसको यदि आप ले लेते हैं तो किसी दूसरे को या किसी चीज में यदि आप उस चीज के लिए NOC Certificate ले लेते हैं तो आपसे किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होती है, क्योंकि आपके पास NOC का 100% Proof  होता है इसलिए किसी दूसरे को आपसे कोई शिकायत या आपत्ति नहीं होती है।

तो चलिए आब कुछ उदाहरण से NOC के बारे में समझते हैं।

  1. उदाहरण – मान लीजिए कि आपने किसी बैंक से लोन लिया और आपने बैंक से लिए हुए लोन को पूरा तरह से चुका दिया है तो आप उस बैंक से NOC Certificate ले सकते हैं।

NOC Certificate में पूरी तरह से बताया जाता है कि आपने लोन का अमाउंट पूरी तरह से चुका दिया है NOC लेनेेे के बाद अब बैंक आपसे किसी भी प्रकार की आपत्ति या आप से कोई शिकायत नहीं कर सकती है लोन के बारे में।

  1. उदाहरण – यदि आप कहीं जॉब करते हैं और आपने उस जॉब को छोड़ दिया है और अब आप दूसरी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहली वाली कंपनी में जहां पर आप पहले जॉब करते थे वहां पर आपको एक NOC लेना पड़ेगा, ताकि आप भविष्य में आप कहीं भी जॉब करें तो पहली वाली कंपनी को आप से कोई शिकायत या आपत्ति ना हो।

NOC क्यों जरूरी है?

NOC आपको हर उस जगह से लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी आपसे किसी भी प्रकार की शिकायत या आपत्ती ना कर सके, NOC लेना आपको इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है ताकि बैंक या कंपनी या आपने जिस चीज के लिए भी NOC लिया है, उन सभी लोगों को आप से कोई शिकायत या किसी भी प्रकार की आपत्ति ना हो इसलिए NOC लिया जाता है।

यदि आप NOC नहीं लेते हैं तो आप पूरी तरह से प्रूफ नहीं कर पाएंगे किसी भी चीज में या बैंक का लोन चुकाया है या नहीं या किसी कंपनी में काम करते हैं या नहीं।

एनओसी ना लेने पर बैंक या किसी कंपनी को या किसी को भी आपसे शिकायत हो सकती है और आप उसको कोर्ट में भी साबित नहीं कर पाएंगे ।
तो यदि आप NOC ले लेते हैं तो आपके पास 100% Proof होता है जिसको आप कहीं भी प्रूफ के तौर पर लगा सकते हैं।

NOC कैसे ले?

आप जिससे NOC ले रहे हैं उससे आप NOC तब ले सकते हैं जब वह Person आपसे संतुष्ट हो और NOC देने के लिए आपको Ready हो और आप तब भी NOC ले सकते हैं, जब आपने किसी भी चीज की या कंपनी की दिशा निर्देशों को पूरा किया होगा तब आप खुद जाकर NOC ले सकते हैं।

  1. उदाहरण – यदि आपने Car या Bike लोन पर फाइनेंस करवाया है और आपने लोन का अमाउंट पूरी तरह से चुका दिया है तब आप उस कंपनी से NOC ले सकते है कंपनी कंफर्म करने के बाद आपको NOC दे देगी और हां कंपनी आपको NOC दे देने के बाद आपको कभी भी कंप्लेंट नहीं कर सकती है।

क्योंकि आपके पास NOC होता है तो कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जिसमें आपको कंपनी कंप्लेंट करती है शिकायत करती है तो आप NOC लगा सकते हैं।

  1. उदाहरण – यदि आपने किसी से पुरानी कार या बाइक खरीदी है तो आपको NOC ले लेनी चाहिए क्योंकि उस कार या बाइक पर लोन भी हो सकता है इसलिए NOC लेने के बाद किसी को भी आपसे कोई भी Objection नहीं होगा।

आप हर उस जगह से NOC ले सकते हैं जहां पर आपको लगे कि किसी को आपसे आपत्ति या शिकायत बाद में कभी ना हो।

NOC लेने के फायदे क्या हैं?

  1. किसी को भी आपसे आपत्ति या शिकायत नहीं होगी।
  2. भविष्य में कोई भी आपको कंप्लेंट नहीं कर सकता है।
  3. NOC एक तरह का proof बन जाता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने NOC के बारे में पूरी जानकारी जाना यदि आपको NOC के बारे में और भी कुछ जानना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और इससे NOC के बारे में नॉलेज मिला होगा यदि हां तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे आगे शेयर जरूर करें।

Share This Article!

2 Comments

  1. आपके लिए हम Google Ads Course लेकर आए है वो भी हिन्दी में अगर आपको English मे Google Ads Course सीखने मे दिक्कत है तो आप यहाँ से Google Ads Course in Hindi को पूरा पढ़ सकते है। और अच्छे से सीख सकते है। तो आज हम आपको Introduction to Google Ads के बारे मे बात करेंगे। जिससे आपको एक बेसिक जानकारी हो जाए की आखिर Google Ads है क्या। यहाँ हम जानेंगे की Google ads क्या है? Introduction to Google Ads in Hindi Google Ads Course Part -1 गूगल विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *