हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप सीखेंगे के Online passport apply kaise karte hai? तो दोस्तों यदि आपको भी जानना है के Online passport apply kaise kare? तो आपके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण हो सकता है
दोस्तों आज के टाइम में passport का होना बहुत जरूरी हो गया है passport भी एक तरह से डॉक्यूमेंट होता है यदि आप विदेश जा रहे हैं घूमने या काम करने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास passport होना बहुत जरूरी है आप बिना passport के विदेश नहीं जा सकते हैं
लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से Online passport apply कर सकते हैं खुद से वह भी घर बैठे तो दोस्तों चलिए जान लेते हैं कि Online passport apply kaise kare?
Table of Contents
Online Passport Apply कैसे करे?
तो दोस्तों यहां पर आपको नीचे बताया गया है Step by step के आप Online passport apply kaise ker sakte hai?तो आपनीचे बताए हुए स्टेप को फॉलो करके आसानी से Online passport ke liye apply कर सकते हैं
- स्टेप : Online passport applyकरने के लिए सबसे पहले आपको Passportindia.gov.in इस वेबसाइट पर जाना है या आपको ब्राउज़र में सर्च करना है Passportindia.gov.in उसके बाद आपको यह वेबसाइट देखने को मिल जाएगी
Note : दोस्तों आपको Passportindia.gov.in इसी वेबसाइट पर जाना है यह वेबसाइट ओरिजिनल है
- स्टेप : अब आपके सामने Passport seva की वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा कुछ इस तरह से जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

- स्टेप : Passport seva कि वेबसाइट ओपन होने के बाद अब आपको Left side मे New user registration का option देखने को मिलेगा तो आपको New user registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब आपके सामने अगले पेज में User registration का पेज ओपन हो जाएगा तो आपको User registration के Form को सही तरह से Fill करना है सारी जानकारी डालने के बाद अब आपको लास्ट में Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब आपने जो भी ईमेल आईडी दी है उस Emai id पर एक लिंक आएगा तो आप उस लिंक पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन को Complete कर लेना हैं
- स्टेप : अब आपको वापस Passport Seva के Home पेज पर आना है और आपको Existing User Login पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब आपको अगले पेज में अपना Login Id डालना है जो आपने पहले बनाया था Login Id डालने के बाद Continue पर क्लिक करना है इसके बाद अब आपको अपना Password डालना है फिर Captcha डालकर Login के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : Login करने के बाद अब आपको Left side मे Service के ऑप्शन में Apply for fresh passport/Re-issue of passport पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब आपको Alternative 1 मे click here to fill the application form online पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब आपको अगले पेज में अपना State और District को सिलेक्ट करना है
इसके बाद अब आपके सामने Passport Type का ऑप्शन आ जाएगा अब आपको Normal passport apply करने के लिए क्या करना है
- सबसे पहले आपको Fresh Passport पर Tick करना है
- फिर Normal पर Tick करना है
- Normal passport 36 पेजों का बनता है तो आपको 36 Pages पर Tick करना है इसके बाद अब आपको Next के बटन पर क्लिक करें
- स्टेप : अब अगले पेज में Application Details का page open हो जाएगा अब आपको अपनी पूरी डिटेल्स अच्छी तरह से Fill करना है जो आपके Documents में दी गई है अपनी सारी जानकारी अच्छे से फिल करने के बाद अब आपको Next के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : इसके बाद अब आपके सामने Family Details Enter करने का Page open हो जाएगा अब आपको अपनी Family Details Fill करनी है फिर Next के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब अगले पेज में आपसे आपका(Present residential address)पूरा एड्रेस पूछा जाएगा तो आपको अपना पूरा address सही तरह से Fill करना है फिर Next के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब अगले पेज में Emergency Contact का Page open हो जाएगा तो यहां पर आपको अपना Emergency contact number Enter करना है फिर इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : दोस्तों अब अगले पेज में Identity certificate/ Passport Details का पेज ओपन हो जाएगा तो यहां पर आपको कुछ ऑप्शन को सिलेक्ट करना है अपने हिसाब से फिर Next के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब अगले पेज में Other Detailsका पूछा जाएगा तो आपसे कुछ quotation पूछे जाएंगे तो आपको Yes और No में सिलेक्ट करना है (आप चाहे तो सभी No सिलेक्ट कर सकते हैं) फिर इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : दोस्तों अब अगले पेज Passport details verification का page open हो जाएगा तो यहां पर आपको अपनी सारी जानकारी अच्छे से चेक करना है के आपने जो जानकारी Fill कि है वह सही है या नहीं – यदि आपकी सारी दी गई जानकारी सही है तब आपको Next के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : अब अगले पेज में आपके सामने self-declaration का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर अब आपको अपने डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है फिर कुछ बताई गई जानकारी को फिल करना है इसके बाद अब आपको नीचे Last मे Submit Form के बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप : इसके बाद अब आपको अगले पेज में अपने Appointment book करना है जिस भी दिन का Appointment available है आप उस दिन का Appointment बुक कर सकते हैं Appointment सिलेक्ट करने के बाद आपको कितना पेमेंट करना है ये आपको बता दिया जाएगा तो आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं
ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद अब आप को एक Appointment slip मिल जाएगी तो आप उस Appointment slip को प्रिंट कर लेना है
इसके बाद आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट को कलेक्ट करके Appointment में बताई गई तारीख और समय पर Passport Office जाना है
जब आपकी सारी जानकारी सबमिट हो जाएगी Passport Officeमें और पूरी तरह से वेरीफाई हो जाएगा
तब एक पुलिस रिपोर्ट भेजी जाएगी आपके थाने में तो आपको अपने डॉक्यूमेंट लेकर पुलिस थाने जाना है और वहां पर आपको आपने डॉक्यूमेंट सबमिट करना है जब पुलिस थाने से आपकी डॉक्यूमेंट पूरी तरह से सबमिट और वेरीफाई हो जाएंगे
तब 15 से 20 दिनों के आसपास आपका Passport आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा तो आपको इस तरह से आपका Passport मिल जाएगा
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना है कि Online passport apply kaise kerte hai? यदि आपको कुछ प्रॉब्लम आ रही है Online passport apply करने में तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं
I hope कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपके काम आया होगा यदि हां तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ आगे शेयर जरूर करें