हेलो दोस्तों इस पोस्ट हम आपको बताने वाले हैं कि Online PF withdrawal kaise kare? या PF kaise nikale? और PF Withdrawal करनेेे के बाद PF claim status kaise check kare? तो दोस्तो यदि आप भी Online PF का पैसा निकालना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि PF withdrawal kaise kare?
तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा Important हो सकता है क्योंकि PF kaise nikale? इसके बारे में आपको नॉलेज होना जरूरी है तभी आप Aapna khud ka PF nikal सकते हैं ऑनलाइन बड़ी आसानी से।
PF का पूरा नाम Provident Fund है।
Table of Contents
Online PF Nikalne के लिए क्या जरूरी है :-
- PF Nikalne के लिए आपके पास UAN Number होना चाहिए है और साथ ही UAN Number Active होना जरूरी है।
- UAN Account से Link Register Mobile Number होना जरूरी है क्योंकि रजिस्टर मोबाइल नंबर से Conform किया जाता है।
- आधार कार्ड UAN Account से लिंक होना जरूरी है।
- और आधार कार्ड भी Mobile Number से लिंक होना जरूरी है।
- और आपके UAN Account में KYC Update होना भी जरूरी है जैसे कि – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट Details Update होना जरूरी है ।PF Nikalne के लिए आपके पास UAN Number होना चाहिए है और साथ ही UAN Number Active होना जरूरी है।
- UAN Account से Link Register Mobile Number होना जरूरी है क्योंकि रजिस्टर मोबाइल नंबर से Conform किया जाता है।
- आधार कार्ड UAN Account से लिंक होना जरूरी है।
- और आधार कार्ड भी Mobile Number से लिंक होना जरूरी है।
- और आपके UAN Account में KYC Update होना भी जरूरी है जैसे कि – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट Details Update होना जरूरी है ।
यदि आपके UAN Account में KYC Update नहीं है तो आप UAN Account में Loin करके Manage option मे KYC पर click करके KYC को Update कर सकते हैं और अपने Employer या EPF अधिकारी से Verity करने को बता सकता है।
Online PF कैसे निकाले ?
Online PF nikalne ka process आसान होता है लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि Online PF kaise nikale तभी आपके लिए Online PF nikalne ka process आसान होगा जो कि हम आपको आगे बताने वाले हैं।
Online PF withdrawal कैसे करे ?
PF withdrawal करने के लिए आपको इन नीचे दिए हुए Steps को सही से Folow करना है उसके बाद आप बड़ी आसानी से अपना PF का पैसा nikal सकते हैं।
1.Step:सबसे पहले आपको EPFO कि Unified Member Portal की वेबसाइट पर जाना है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Unified Member Portal कि official website पर चले जाएंगे Go To Unified Member Portal Website
2.Step :इसके बाद अब आपको UAN और Password Enter करके और Captcha को Fill करके Account में Sign in करना है जैसे कि आप नीचे image में देख सकते हैं।

यदि आपका UAN activate नहीं है तो आपको right side में नीचे Important Links में Activate UAN पर Click करना हैं और UAN को activate करना है, और हां UAN Activate है तो account में login करें और account में login करने के बाद अब आपको सबसे पहले ये चेक करना है के KYC Update है या नहीं।
3.Step :इसके लिए आपको Menu में Manage के option में KYC पर click करना है जैसे कि आप नीचे image में देख सकते हैं।

आपको KYC में Bank details, Pan card और Aadhar card को Submit करना जरूरी है।
Bank details submit करना इसलिए जरूरी है क्योंकि जब आप PF निकालेंगे तो उसी Bank में PF के पैसे आएंगे।
Pan card submit करना जरूरी है यदि आप Pan card submit नहीं करते है तो PF Department कुछ परसेंट PF का पैसा काट लेगी इसलिए आपको पैन कार्ड को सबमिट जरूरी करना चाहिए, और आपको आधार कार्ड को भी सबमिट करना है क्योंकि आधार कार्ड से Verify किया जाता है इसलिए आपको आधार कार्ड को सबमिट करना जरूरी है और आप चाहे तो बाकी के डॉक्यूमेंट भी सबमिट कर सकते हैं।
4.Step : अब आपको PF का पैसा निकालने के लिए Menu में दिए हुए Online Services के ऑप्शन में Claim (FORM-31,19&10C) के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे कि आप नीचे image में देख सकते हैं।

अब आपके सामने कुछ इस तरह से page open हो जाएगा जिसमे आपको सारी जानकारी देखने को मिल जायेगी जैसे कि आप नीचे image में देख सकते हैं।
5.Step :तो आपको इसमे आपने account number के last 4 digit enter करके verify करना है।
और आपको उसी account number के last 4 digit enter करके verify करना है जो कि आपने KYC में Submit किया है Account Number

5.Step : अब आपको Proceed For Online Claim पर क्लिक करना है।
6.Step : अब आपको Next Page में आपको आपकी सारी Details देखने को मिल जाएगी जैसे कि Mobile number, UAN number, Your name, Pan number, Date of joining, इत्यादि।
7.Step : अब आपको इसमे I want to apply for का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे :-
- Onliy PF Withdrawal (Form-19)
- Onliy Pension Withdrawal (Form-10c)
- PF Advance (Form-31)
तो आपको इन 3 Form जानना जरूरी है।
PF Claim Form
दोस्तों PF Claim करने के तीन तरह के फॉर्म होते हैं जिनको आप को जानना और समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ।
- Form 19
- Form 10c
- Form 31
- Form 19 यह Form सिर्फ PF का पैसा निकालने के लिए होता है तो यदि आप PF का पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो आप इस फॉर्म को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- Form 10c यह Form सिर्फ Pension का पैसा निकालने के लिए होता है।
- Form 31 –यह Form Advance PF के लिए होता है तो यदि आप काम कर रहे हैं और एडवांस में कुछ पैसा निकालना चाहते हैं तो आप इस फॉर्म को सिलेक्ट कर सकते हैं।
इस Form को सिलेक्ट करने के बाद अब उतना ही पैसे निकाल सकते हैं जितने पैसे आपकी सैलरी EPF में जमा है,Form 19, 10c, 31 अब जिस भी Form से अपने PF का पैसा निकालना चाहते हैं आप उस Form को सिलेक्ट करें I want to apply for के ऑप्शन में।
8.Step : अब आपको Employee Address को अच्छी तरह से Fill करना है और Form के हिसाब से अलग भी आ सकता है Address fill करने के बाद अब आपको इनकी Terms and conditions accept करना है।
9.Step : फिर इसके बाद नीचे Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना है जैसे कि आप नीचे image में देख सकते है।

10.Step : अब आपके आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा तो आपको उस OTP को इसमें फिल करना है फिर Validate OTP And Submit Claim Form पर क्लिक करना है।
11.Step : इसके बाद अब आपका PF का पैसा ऑनलाइन निकालने का Process successful complete हो जाएगा तो आप इस प्रकार से Online PF Withdrawal कर सकते हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं कि Online PF Withdrawal करने के बाद ऑनलाइन PF Claim Status कैसे जांच करे।
Online PF Claim Status कैसे चेक करे?
Online PF claim status चेक करने के लिए आप इन Points को Follow करें।
- सबसे पहले इस वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Menu में Services के ऑप्शन पर क्लिक करके For Employees के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- अब अगले पेज में नीचे Know Your Claim Status पर क्लिक करें ।
- अब आपको UAN Number और Password Enter करके और कैप्चा डालकर अपने अकाउंट में Login करें ।
- इसके बाद Member Id को सेलेक्ट करके View Claim Status पर क्लिक करें ।
- इसके बाद अब आपको आपका PF का Claim Status देखने को मिल जाएगा पूरी तरह से।
तो आप इस प्रकार से Online PF का Claim Status चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना ” Online PF withdrawal kaise kare “ और PF claim status कैसे चेक करते हैं यदि आपका कोई सवाल है इस से रिलेटेड तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं
मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपके काम आया होगा यदि हां तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे आगे शेयर जरूर करें।