PDF File Kaise Banate Hain मोबाइल या कंप्यूटर में?

लगभग सभी को अपने जीवन में कभी न कभी PDF दस्तावेज़ बनाना पड़ता है। चाहे वह कोई मार्केटिंग दस्तावेज़ हो, कोई ऐसी चीज़ जिसे आपको ईमेल द्वारा भेजने की आवश्यकता हो या कोई अनुबंध जिस पर आप काम कर रहे हों — ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से आप एक PDF फ़ाइल बनाना चाहते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की फ्री में कंप्यूटर या मोबाइल से PDF Kaise Banaen?

PDF File Kaise Banate Hain

PDF क्या होता है ?

PDF एक फ़ाइल फॉर्मेट है जो आपको इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ बनाने और सेव करने की अनुमति देता है।

PDF फाइलों का उपयोग कई कंपनियों और संगठनों द्वारा दस्तावेज़ और रिपोर्ट बनाने और वितरित करने के लिए किया जाता है। पीडीएफ फाइलों को कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन पर देखा जा सकता है। उन्हें अन्य अनुप्रयोगों में उपयोग के लिए प्रिंट आउट या एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है।

Mobile में PDF फाइल कैसे बनाते हैं ?

मोबाइल फ़ोन में PDF फाइल बनाने के लिए निचे दिए गए steps को फॉलो करें :

Step-1 : सबसे पहले Play Store से Microsoft Office एप्प को इनस्टॉल करें।

Step-2  : App को इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे ।

Step-3 : उसके बाद निचे “Create” बटन पर क्लिक करें। 

Step-4 : अब PDF वाले option पर क्लिक करें। 

Step-5 : उसके बाद आपको PDF create करने के लिए तीन Option दिखेगा:

  • Scan to PDF 
  • Pictures to PDF 
  • Document to PDF 

आप जिस तरीके से अपना PDF फाइल बनाना चाहते हैं उस option पे क्लिक करके PDF बना सकते हैं। 

Computer में PDF फाइल कैसे बनाते हैं ?

कंप्यूटर से PDF फाइल बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Step-1 : सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी Web Browser को ओपन करें। 

Step-2 : उसके बाद Small PDF वेबसाइट को ओपन करें। 

Step-3 : अब “Choose Files” ऑप्शन पर क्लिक करके उस फाइल को select करें जिसे आप PDF बनाना चाहते हैं। 

Step-4 : उसके बाद आप “Download” बटन पे क्लिक करके PDF को अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं। 

यदि आपको PDF को बनाने या एडिट करने में कोई समस्या आती है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी और आपके काम आई होगी तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के भी साथ साझा करें।

Share This Article!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *