(2023 में) Personal loan kaise le और Personal Loan Kya Hai?

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Personal loan kya hai? और Personal loan kaise le सकते हैं और पर्सनल लोन लेनेेे के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए Personal loan ki puri jankari और भी बहुत कुछ इस पोस्ट में आपको Personal loan बारे में जानेंगे  तो दोस्तों यदि आपको अभी यह सब जानना है तो आपके लिए यह पोस्ट यह पोस्ट महत्वपूर्ण हो सकता है

Personal Loan Kaise Le? Full Process In Hindi

दोस्तों Personal loan लेने से पहले काफी लोग पहले से ही घबरा जाते हैं सोचते हैं पर्सनल लोन ले या नहीं ले लेकिन ऐसा नहीं है आप पर्सनल लोन लेकर अपनी पर्सनल प्रॉब्लम को आसानी से Solve कर सकते हैं जैसे कि किसी का इलाज कराना हो या किसी स्कूल की फीस भरना हो यह कुछ महंगी चीज खरीद रहे हो और भी बहुत कुछ आप पर्सनल लोन लेकर आसानी से अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं

हम Personal loan ke bare me full details में जानेंगे लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि Personal loan kya hota hai?

Personal Loan Kya Hai?

Personal loan एक तरह आपने लिए लिया गया एक लोन होता है जो बैंक द्वारा दिया जाता है बैंक आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है

दोस्तों Personal loan का ब्याज Rate बहुत ही ज्यादा होता है और भी कई सारे लोन से यदि आप Home loan ले रहे हैं या Gold loan ले रहे हैं या बिजनेस लोन ले रहे हैं और भी कई सारे लोन के मुताबिक Personal loan interest rate high होता है

Personal Loan Ke Liye Jaruri Documents

Personal loan लेने के लिए आपको बड़े डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है जैसा कि प्रॉपर्टी के कागजात आपको आपके नॉर्मल डॉक्यूमेंट से ही आपको पर्सनल लोन बैंक प्रोवाइड कर देती है

बैंक Personal loan देने से पहले 2 चीज़ सबसे पहले आप से कंफर्म करती है

  1. Credit Score 
  2. Loan को चुकाने की कैपिसी

1. Credit Score: यदि आपको क्रेडिट स्कोर 700 से लेकर 800 तक है तब आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है यदि आप कोई क्रेडिट स्कोर 700 से कम है तब आपको लोन नहीं मिलता है
Credit Score Kaise Banta Hai?क्रिकेट स्कोर तब बनता है यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप उस क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पे करते हैं या आपने कभी पहले लोन लिया है तो आपने उसकी EMI कैसे पे करी है यदि आपने क्रेडिट कार्ड के बिल या ईएमआई टाइम टू टाइम भरा है तब आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा बना रहता है
2. Loan चुकाने की कैपेसिटी: बैंक आप से लोन चुकाने की कैपेसिटी भी देखते हैं कि आप लोग पूरी तरह से चुका पाएंगे या नहीं 
बैंक लोन चुकाने की केपेसिटी किस तरह से देखते हैं?बैंक लोन चुकाने की कैपेसिटी 2 तरह से देखते हैं

  1. Salaried 
  2. Self Employed 

1. Salaried: यदि आप Salaried हैं तब आपको बैंक आसानी से लोन प्रोवाइड कर देती है सिर्फ बैंक आपसे 3 महीने की Salaried स्लिप मांगती है
2. Self Employed: यदि आप Self Employed हैं तब भी आपको आसानी से बैंक लोन प्रोवाइड कर देती है बस बैंक आपसेेेे यह प्रूफ लेती है के आपकी इनकम क्या है और आप क्या काम करते है और आपका ऑफिस एड्रेस क्या है

Personal Loan Kaise Milta Hai?

दोस्तों पर्सनल लोन 2 तरह से मिलता है

  1. बैंक आपसे खुद ही Personal loan लेने को बोलती है के आप पर्सनल लोन ले सकते हैं बैंक जब आपको पर्सनल लोन लेने को बोलेगी जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है या आपका बैंक का स्टेटमेंट काफी अच्छा होता है तभी आपको बैंक पर्सनल लोन लेने को बोलती है
  2. आप खुद ही बैंक में Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं जी हां दोस्तों आपका अकाउंट जिस भी बैंक में है आप उस बैंक में जाकर आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बस आपको बैंक में एक फॉर्म को फिल करना होता है जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स डालनी होती है और साथ ही में आपको आपने डॉक्यूमेंट भी अटैच करना होता है डाक्यूमेंट्स में आप को अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड और साथ ही में आप Salaried है या Self Employed उनके डॉक्यूमेंट अटैच करना होता है उसके बाद आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है

दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे के Personal loan kaise milta hai? चलिए अब जान लेते हैं के पर्सनल लोन लेने से पहले हमें कौन-कौन सी सावधानियां देखनी चाहिए

Personal Loan लेने से पहले सावधानियां

  1. Personal loan लेने से पहले आपको सोच समझ के पर्सनल लेना चाहिए क्योंकि इसका ब्याज रेट काफी ज्यादा होता है और भी कई सारे लोन के मुताबिक
  2. Personal loan तब आपको लेना चाहिए जब आपके पास कोई और ऑप्शन ना हो आपके पास प्रॉपर्टी या गोल्ड ना हो तब आपको पर्सनल लोन लेना चाहिए यदि आपके पास प्रॉपर्टी या गोल्ड है तब आपको प्रॉपर्टी लोन या गोल्ड लोन लेना चाहिए
  3. Personal loan आपको तभी लेना चाहिए जब आप पर्सनल लोन की EMI Pay करने की कैपेसिटी रखते हो
  4. Personal loan आपको किसी बड़ी बैंक से ही लेना चाहिए
  5. Personal loan आपको उसी बैंक से लेना चाहिए जिस बैंक में आपका अकाउंट है यदि आप दूसरे बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तब बैंक आपसे यह पूछ सकती है कि आपका अकाउंट किस बैंक में है आपने वहां पर्सनल लोन क्यों नहीं लिया

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Personal loan के बारे में पूरी जानकारी जाना यदि आपका कोई और सवाल है पर्सनल लोन से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं
I hope कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपके काम आया होगा यदि हां तो कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ आगे शेयर जरूर करें

Share This Article!

No comments yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *