व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर काफी सारे लोग बहुत चिंतित थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मोदी सरकार ने भारत का अपना मैसेजिंग एप लॉन्च कर दिया है जो कि पूर्ण रूप से भारतीय मैसेजिंग एप है।
आज के इस लेख में हम लोग इसी ऐप के बारे में जानने वाले हैं और यह भी जानेंगे कि हम लोग इस Indian Messaging App जो कि WhatsApp,Facebook,Telegram इत्यादि का वैकल्पिक ऐप है को कब से इस्तेमाल कर पाएंगे और यह आप कब लांच होगा और इसमें क्या-क्या खासियत है।
Table of Contents
Sandesh App क्या है?
Sandesh ऐप एक भारतीय मैसेजिंग एप है जो मोदी सरकार द्वारा लांच किया गया है। इस App का पूरा नाम SANDES – Government Instant Messaging System है। ये पूरी तरह से स्वदेशी है और इसमें आपका पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा और किसी भी दूसरी कंपनी के साथ साझा नहीं किया जाएगा जो कि एक बहुत अच्छी बात है। हालांकि यह ऐप अभी सरकारी कर्मचारियों द्वारा ही इस्तेमाल किया जा रहा है और बहुत जल्द या ऐप सार्वजनिक रूप से लांच कर दिया जाएगा।
Sandesh App की खास विशेषताएं?
- यह ऐप पूरी तरह से स्वदेशी है,जो भारत में बना है।
- इस ऐप को Android और IOS दोनों पर लॉन्च किया जाएगा।
- इस ऐप को NIC (National Informatics Centre) द्वारा निगरानी किया जाएगा।
- इस ऐप में OTP के माध्यम से Login होगा।
- इस ऐप में Privacy और Security का खास ध्यान रखा जाएगा।
Sandesh app को कैसे डाउनलोड करें?
कुछ लोग अब इस ऐप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं,लेकिन वो अभी डाउनलोड नही होगा क्योंकि ये app अभी सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को उपयोग करने दिया गया है और यह जब लांच होगा तो आप से App Store से आसानी से डाउनलोड तथा इनस्टॉल कर सकते है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है की आपने Sandes app के बारे में काफी कुछ जान लिया होगा और यह लेख आपके लिए मददग़ार साबित हुआ होगा । जब मुझे इसके बारे में ज्यादा पता चलता है या जब ये लांच होगा तब मै इस लेख को अपडेट करके बता दूंगा और जानेे से पहले इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।