450+ Motivational Shayari in Hindi for Life & Success

हैलो दोस्तों, अगर आप भी अपने Social Media जैसे WhatsApp, Instagram, Facebook में Post करने के लिए अच्छी Life और Success Motivational Shayari हिंदी में खोज रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

क्योंकि, इस आर्टिकल में मैंने 450 से भी ज्यादा Self Motivation, Love और Success पर Hindi Motivational Shayari साझा किया है जिसे आप अपने पोस्ट के Caption में आसानी से Copy-Paste कर सकते हैं।

Success Motivational Shayari

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है और सपना पूरा करने वालों के लिए दिन..

तेरे हौसलों के वार से, रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी, तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।

आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंजिल भी मिल जाएगी हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।

याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर आता है तो कोई बड़ी सक्सेस जरूर आती है ।

रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।

अगर कुछ चाहिए, तो मत कर रख हिम्मत और फैसला कर पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो! बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।

इतनी देर भी मत कर देना की सपने केवल सपने ही रह जाएं और उम्र निकल जाए.

हर पतंग को एक दिन कचरे में जाना पड़ता है लेकिन उसके पहले उसे आसमान छू के दिखाना पड़ता है।

कोई औकात का ताना दे तो उसे बोल कर कोई जवाब मत देना बल्कि अपनी औकात इतनी बड़ी बना कर दिखाना की उसके पुरे खंडन में आपसे बड़ी औकात और पैसे वाला कोई न हो।

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है , जब सब मुंह फेर लेते हैं तो भगवान साथ देते है

अपने संघर्ष करने की क्षमता को बढ़ाओ, सफलता मिलना तय है .

समझदारी से हर दिन लिए गए छोटे छोटे एक्शन आपको कब सफलता तक पहुँचा देंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।

Success के लिए इंतज़ार करने वाले बहुत मिल जाएगा लेकिन Success केलिए मेहनत करने वाले बहुत कम।

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं, वो किस्मत की बात कभी नही करते।

जिसने कहा कल दिन गया टल जिसने कहा परसो बीत गए बरसो जिसने कहा आज उसने किया राज।

असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।

चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको या मुसाफिर बन जाऊंगा।

Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को।

खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले, खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है।

जो लक्ष्य में खो गया समझो वही सफल हो गया।

मैं हर बार हार कर और रो कर भी, मुस्कुराता हूँ और ज़िन्दगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ

सफलता की राहों पर चलेगा तू गिरेगा तू, संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू।

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success

छोड़ कर अब सहारे को भरोसा खुद पर लिया मेने, दम तोड़ चुकी थी जो मुझमे कही, उस उम्मीद को फिर से ज़िंदा कर लिया मेने।

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा, आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब, कल बदल कर दिखलाऊंगा।

ज़रूर कुछ तो बनेगी ज़िन्दगी मुझ को कदम कदम पर मेरा इम्तेहान लेती है, कभी कभी कुछ बनने से पहले खुद का अपमान होना जरुरी है, वक़्त का इंतज़ार करो मुलाकात हमसे ही होगी, उनको यह कहना भी ज़रूरी है, जब ख्वाब हकीकत बन जाये, तभी असली ख़ुशी मिलती है।

हाँ वह मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा, बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।

जनाब इस हसीं ज़िन्दगी में कुछ कड़वे उसूल तो मेने भी पाला है, अरे जनाब यू ही नहीं लड़खड़ाते, कदमो को मेने बखूबी संभाला है।

जब भी तुम्हे लगे की अब तुमसे नहीं होगा, तो रूठकर अपनी असफलता को देख लेना, क्योकि वो इंसान सब कुछ कर सकता है, जो असफलता के बाद प्रयास कर सकता है।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

आखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।

खेर छोडो जो भी हुआ जाने दो, जितना चाहे बोलने दो, अब इस ज़माने को में तो खुश हु बहोत, कर दो बाते इधर उधर की मेरी, न जाने कितनो को मिल रहे है निवाले रोज़ खाने को।

खुद को ऐसा बना लो की, अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे।

ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है अलग पहचान बनाने में , दो पल का आलस लगता है फिर से भीड़ में मिलाने में।

दिखावा करते है पर इसके पीछे उनका स्वार्थ होता है, अक्सर हमें मतलबी लोगो पर ही विश्वास होता है, कभी किसी और से उम्मीद रखना नहीं, क्योकि खुद पर भरोसा रखने वालो का ही सुनेहरा इतिहास होता है।

सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक, की उसके आगे सितारे भी झुक जाये, न बनाओ अपने सफर को कश्ती का मोहताज, चलो इस शान से की तूफान भी झुक जाये।

हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं, एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं।

वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता, जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है।

यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है। पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते। सफलता भी उन्ही को मिलती है जो वक़्त और हालत पर रोया नहीं करते।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है। जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है, मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है।

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है। डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में, और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।

जीतेंगे खुद से मुश्किलों को हरा देंगे, अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा देंगे, पार कर लेंगे एक एक करके सब अपना यह जूनून, एक दिन दुनिया को भी सीखा देंगे।

मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है, अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है।

वक़्त चाहे कितनी परीक्षा ले, हम भी दरिया को चीरते नज़र आयंगे, अपनी मुस्कान को याद कर, वो खुशियों का आशियाना फिर से सजायँगे।

Life Motivational Shayari

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,

लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

अपने हौसले बुलंद कर,

मंज़िल तेरे बहुत करीब है,

बस आगे बड़ता जा,

यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,

जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,

ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,

बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

सपने उनके सच होते हैं,

जिनके सपनों में जान होती है,

पँखो से कुछ नहीं होता,

हौंसलो से उड़ान होती है।

अपने गमो की तू नुमाइश ना कर,

यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर,

जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,

तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,

फर्क होता है किस्मत और लकीर में,

अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,

कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,

जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,

बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,

जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,

वो ठोकर में ताज रखते हैं,

जिनको कल की फ़िक्र नहीं,

वो मुटठी में आज रखते हैं।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,

हासिल उन्हे होती है सफलता,

जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

“नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,

सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,

दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।”

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,

सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए

और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,

पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,

तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,

अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,

ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

पानी को बर्फ में,

बदलने में वक्त लगता है,

ढले हुए सूरज को,

निकलने में वक्त लगता है,

थोड़ा धीरज रख,

थोड़ा और जोर लगाता रह,

किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,

खुलने में वक्त लगता है।

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,

एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,

पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,

बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,

तिनका-तिनका उठाना होता है।

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,

जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,

हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,

तकदीर उनकी भी होती है,

जिनके हाथ नहीं होते।

रात नहीं ख़्वाब बदलता है,

मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,

जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,

किस्मत बदले न बदले,

पर वक्त जरुर बदलता है | 

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,

अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,

जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,

मेरी मंज़िल तो आसमान है,

रास्ता मुझे खुद बनाना है।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,

बहादुर वह कहलाते है,

जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

कामयाब होने के लिए,

अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,

 लोग तो पीछे तब आते हैं,

जब आप कामयाब होने लगते हैं।

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,

आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,

कल बदल कर दिखलाऊंगा।

खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,

जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,

अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,

आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर।

बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए,

ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए,

कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे,

आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए।

ना थके हैं कभी पैर,

ना कभी हिम्मत हारी है,

जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,

इसलिये सफर जारी है।

खुल कर तारीफ भी किया करो,

दिल खोल हंस भी दिया करो,

क्यों बांध के खुद को रखते हो,

पंछी की तरह भी जिया करो।

तास के पत्तो मे ईक्का,

और जिंदगी मे सिक्का,

जब चलता हैं,

तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं।

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,

कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता,

मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान,

क्योंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता।

मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही,

गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।

सोचने से कहा मिलते है,

तमन्नाओ के शहर,

चलना भी जरुरी है,

मंजिल को पाने के लिए।

हथली पर रखकर नसीब,

तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,

जरा सीख उस समंदर से,

जो टकराने के लिये पत्थर ढूंढता है।

राह संघर्ष में जो चलता है,

वहीं संसार को बदलता है,

जिसने रातों में जंग जीती है,

सूर्य बनकर वही निकलता है।

सब कुछ जानकर इंकार करना ठीक नहीं,

अपने को नासमझ ठहराना ठीक नहीं,

माना कि छिप जाओगे दुनिया कि नजर से,

खुद से कब तक छिपते फ़िरोगे?

ये जिंदगी हसींन है इससे प्यार करो,

अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,

वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,

रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं,

विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं।

कागज़ को तुम पंख समझते हो,

मेरे रंग को बेरंग समझते हो,

थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ,

जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं

उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,

इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,

तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,

आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही

गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे,

वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है ,

और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है,

ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच रह कर ,

एक फूल मुस्कुराता है।

सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,

जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,

कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,

बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,

बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,

ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,

क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

हौसले के तरकश में ,

कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख,

हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ

मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख।

अपने हौसले बुलंद कर

मंज़िल तेरे बहुत करीब है

बस आगे बड़ता जा

यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,

परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,

अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना

मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।

अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,

ढोल बजने अभी बाकी है,

अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,

असली बाज की उड़ान अभी बाकी है।

फूलों की तरह मुस्कुराना ज़िंदगी में ,

मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी में,

जीत के खुश हुए तो क्या खुश हुए,

हार कर भी मुस्कुराना ज़िंदगी में।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,

खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,

जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,

क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,

फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,

अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,

तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

दो दिन की जिंदगी हैं, दो दिन जिना हैं,

आज हो या कल

खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं।

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,

कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,

थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,

सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,

नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

कितना भी दलदल हो जीवन में ,

पैर बिलकुल जमाये ही रखना

चाहे हाथ खाली हो जीवन में

फिर भी देने के लिए उठाये रखना।

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,

फर्क होता है किस्मत और लकीर में,

अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,

कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,

नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता,

बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,

क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,

खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,

क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।

ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,

हासिल कहां नसीब से होती हैं,

मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,

जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।

बक्श देता है खुदा उनको ,

जिनकी किस्मत खराब होती हैं,

वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे

जिनकी नीयत खराब होती है।

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,

जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।

बूझी शमां भी जल सकती है,

तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,

होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,

तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

यह हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा,

तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का

1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।

अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,

मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो,

मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,

मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।

कैसा डर है जो दिन निकल गया

अभी तो पूरी रात बाकी है,

यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं

अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,

जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,

हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,

तकदीर उनकी भी होती है,

जिनके हाथ नहीं होते।

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,

जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,

ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,

बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,

फिर देखना फिजूल है कद आसमान का,

कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,

हारा वही जो लड़ा नहीं।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,

कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने मे,

तूफान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे।

लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,

अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,

मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,

इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,

मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की,

हिम्मत और हौंसले बुलंद है,

खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,

अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।

रात नहीं ख़्वाब बदलता है,

मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,

जज्बा रखो जीतने का क्योंकि,

किस्मत बदले न बदले,

पर वक्त जरुर बदलता है।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,

टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,

तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।

सफर में मुश्किलें आये

तो जुर्रत और बढ़ती है,

कोई जब रास्ता रोके

तो हिम्मत और बढ़ती है।

सोचने से कहा मिलते है,

तमन्नाओ के शहर,

चलना भी जरुरी है,

मंजिल को पाने के लिए।

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,

पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,

खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,

मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,

जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,

ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,

लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,

यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,

ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।

अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इन्हे अपने दोस्तों के सात शेयर जरूर करें और Latest Royal Attitude Shayari & Quotes for status के लिए इस ब्लॉग को Bookmark जरूर करें , धन्यवाद।

Share This Article!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *